रमन-वसुंधरा-शिवराज 12, 13, 14 को लेंगे शपथ

PICS: रमन 12, वसुंधरा 13, शिवराज 14 दिसंबर को लेंगे शपथ

राजस्थान में शानदार जीत के साथ भाजपा की वापसी के बाद वसुंधरा राजे 13 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. मध्य प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 दिसम्बर को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे जबकि छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह भी जीत की हैट्रिक के साथ 12 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्यपाल रामनरेश यादव से मुलाकात कर भाजपा के विजयी विधायकों की सूची सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया. डॉ रमन सिंह भी सोमवार शाम को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल शेखर दत्त को विधायकों की सूची सौंपकर छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं राजस्थान में भाजपा विधायक दल की नेता वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा से भेंटकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

 
 
Don't Miss