राहुल दंगा पीड़ितों के बीच

राहुल गांधी ने लिया मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों का हाल-चाल

राहुल गांधी रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित राहत शिविरों का दौरा किया. राहुल ने दंगा पीड़ितों से इस बारे में पूछा कि ऐसा क्या किया जाना चाहिए जिससे कि वे अपने घरों को लौट सकें. उन्होंने दंगा पीड़ितों से कहा कि उन्हें अपने गांवों को लौटना चाहिए क्योंकि जिन लोगों ने दंगे कराए, वे यही चाहते हैं कि आप अपने घरों को नहीं लौटें. राहुल ने राहत शिविरों में रह रहे दंगा पीडितों से घर लौटने को कहा. राहुल गांधी ने दंगा पीडितों से पूछा कि आप लोगों की घर वापसी के लिए केन्द्र सरकार को क्या करना चाहिए? राहुल गांधी ने पीडित परिवारों से कहा कि आपको अपने गांव लौटना चाहिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से मिलने के लिए राहत शिविरों का राहुल का दौरा सुबह उत्तर प्रदेश के शामली में मुस्लिम बहुल मलकपुर से शुरू हुआ. इस दौरान उन्होंने समुदाय के लोगों से बातचीत की. राहुल ने पीड़ितों से कहा, जो लोग दंगे कराते हैं, वे चाहते हैं कि आप वापस नहीं लौटें. इससे उन्हें लाभ पहुंचता है. वे आपको आपके गांवों से दूर रखना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि यह मुश्किल है और वहां डर भी है, लेकिन हमें इससे परे होकर सोचना चाहिए. यह लंबे समय तक के लिए ठीक नहीं रहेगा.

 
 
Don't Miss