- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- राहुल का 'विश्वास' पर निशाना

राहुल ने कहा, ‘‘पापा (राजीव गांधी) ने मुझसे लम्बी सोच और दिल से काम करने को कहा था. मैं वही कर रहा हूं. यहां भी कर रहा हूं और दिल्ली में बैठकर भी यही करता हूं. आरटीआई, मनरेगा, लोकपाल जैसे कई क्रांतिकारी विधेयक हमने संसद में पारित कराये. वे विधेयक भाजपा ने पारित नहीं कराये. लोकपाल विधेयक भाजपा ने नहीं, हमने पास कराया है. कोई बिल संसद में आता है तो भाजपा के लोग उसका विरोध करते हैं. उसका एक ही काम है, विरोध करना.’’
Don't Miss