केदारनाथ मंदिर का होगा शुद्धिकरण

Pics:सफाई के लिये शुक्रवार को टीम भेजेगी केदारनाथ मंदिर समिति, 15 दिन बाद होगी पूजा

नई टीम पहुंचने के बाद मंदिर का शुद्धिकरण होगा,गौरतलब है कि उत्तराखंड में आई भीषण बाढ में सबसे ज्यादा नुकसान केदारनाथ क्षेत्र को ही हुआ है हालांकि मंदिर सुरक्षित है.बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष और श्रीनगर के विधायक गणोश गोदियाल ने श्रीनगर से फोन पर बताया, ‘‘मंदिर में अभी नियमित पूजा शुरू नहीं हुई है.अभी वहां काफी मलबा जमा है जिसकी सफाई के लिये हम शुक्रवार को हेलिकाप्टर से दस सदस्यीय टीम भेज रहे हैं. टीम की अगुवाई केदारनाथ के कार्यकारी अधिकारी अनिल शर्मा करेंगे.मैं भी परसों वहां पहुंच जाऊंगा.’’उन्होंने कहा,‘‘मंदिर परिसर से सारे शव हटा दिये गए हैं.शिवलिंग रेत में डेढ फुट भीतर चला गया है लेकिन उसे कोई हानि नहीं हुई है.मंदिर के भीतर मलबा जमा है जिसे कुछ हद तक मंदिर समिति और एनडीआरएफ के जवानों ने हटाया.अब यह नयी टीम शुक्रवार को जा रही है.’’गोदियाल ने कहा, ‘‘चूंकि बाढ में मंदिर समिति के भी कई कर्मचारी लापता हो गए हैं लिहाजा हमें नयी टीम बनानी पड़ी.’’मंदिर में पूजा शुरू होने की मीडिया में आ रही खबरों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘पुजारियों की मौजूदगी में विधि विधान से अभी कोई पूजा नहीं हुई है जो लोग बाढ़ में बच गए हैं, वे शंकरजी को अगरबत्ती, फूल और बेलपत्र चढा रहे हैं . यह उनकी आस्था है.’’

 
 
Don't Miss