मोदी ने खींचा रथ, भगवान जगन्नाथ यात्रा शुरू

PICS: धूमधाम से पुरी-अहमदाबाद से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू

रथ यात्रा शांतिपूर्वक निकल सके इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं. इसके अलावा पायलट रहित विमानों से निगरानी की जा रही है और अलग अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अवांछित घटनाओं को रोकने के लिए अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां अहमदाबाद में तैनात की जाएंगी. इनमे से 6 कंपनियां बीएसएफ की, 4 आरएएफ की, 2 केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल की और 2 कंपनियों केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की होंगी. बम खोजी एवं निष्क्रिय दस्ते के आठ दल भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा हैं. डीआईजीपी रैंक के दो अधिकारी, 19 पुलिस अधीक्षक, 46 उपाधीक्षक, 160 निरीक्षक, 100 उप निरीक्षक, 1,4000 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल, महिला पुलिस कॉन्स्टेबलों की 2 प्लाटून और 25 एसआरपी कपंनियां तैनाती के लिए शहर के बाहर से बुलवाई गई हैं.

 
 
Don't Miss