मोदी ने खींचा रथ, भगवान जगन्नाथ यात्रा शुरू

PICS: धूमधाम से पुरी-अहमदाबाद से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू

अहमदाबाद में पायलट रहित दो विमानों की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ की 136वीं रथयात्रा बुधवार सुबह शुरू हो गई. सुबह-सुबह भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी गई और मंगल कीर्तन गाया गया. परंपरा के अनुसार, हाथियों ने सबसे पहले भगवान जगन्नाथ की झलक देखी और जुलूस की अगुवाई करते हुए आगे बढ़े. यह रथ यात्रा 400 साल से भी पुराने जगन्नाथ मंदिर से निकली जो जमालपुर इलाके में है. आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को पुरी से शुरू होने वाली ये जगन्नाथ रथयात्रा केवल दक्षिण भारत ही नहीं वरन देशभर के महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक है. इसमें हर साल लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं. यह ऐसा पर्व है जब जगन्नाथ जी यात्रा के दौरान खुद जनता के बीच आते और दस अवतारों का रूप धारण कर सभी भक्तों को समान रूप से तृप्त करते हैं. खास बात यह है कि बड़ी संख्या में पर्यटक इस रथयात्रा को देखने के लिए आते हैं. साथ ही विदेशी श्रद्धालु भी इसमें हिस्सा लेते हैं.

 
 
Don't Miss