नर्सरी दाखिले की दौड़, पेरेंट्स परेशान

PICS: नर्सरी एडमिशन का पहला दिन, दाखिले की दौड़ में पेरेंट्स परेशान

हाड़ कंपाती ठंड और बरसात के बावजूद मंगलवार को नर्सरी एडमिशन के पहले दिन हजारों पैरेंट्स ने स्कूलों में पहुंचकर अपने बच्चों के लिए फॉर्म खरीदे. जिन इलाकों में कम बारिश हुई, उन इलाकों के स्कूलों में सुबह से ही अभिभावकों की लाइन लगी देखी गई, जबकि ज्यादा बारसात वाले इलाकों के स्कूलों में पैरेंट्स की अपेक्षाकृत भीड़ कम नजर आई. ज्यादातर स्कूलों में फॉर्म की बिक्री सुबह साढ़े आठ बजे के बाद शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चली. स्कूलों ने पहले दिन 100 से लेकर 900 तक एप्लिकेशन फार्म बेचे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस वाले स्कूलों-डीपीएस, बाल भारती और एपीजे पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा आदि के लिए पैरेंट्स ने साइबर कैफे में जाकर अप्लाई किया. नर्सरी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 5 फरवरी है. पीतमपुरा के वसुधा एन्क्लेव स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में पैरेंट्स बरसात के बावजूद सुबह ही फॉर्म लेने पहुंच गए थे.

 
 
Don't Miss