PICS:‘आप’ की तर्ज पर सड़कों पर दिखे चौहान

PICS: मुख्यमंत्री चौहान का औचक निरीक्षण, कलेक्टर को भी नहीं पता था, जाना कहां है

शाहपुरा से मंत्रालय जाने के दौरान मुख्यमंत्री पत्रकार कॉलोनी में नई बनी सड़क को देखकर रुक गए. यहां एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत डामरीकरण हुआ था. उनके निर्देश पर तुरंत सड़क के मटेरियल की जांच कराई गई. गेंती से सड़क को खोदा गया, जिसमें सड़क की मोटाई 6 सेन्टीमीटर मिली. यह मानक के आधार पर ठीक थी. उन्होंने डामर की गुणवत्ता परख कर दो घंटे बाद रिपोर्ट देने के निर्देश दिए और फिर मंत्रालय के लिए रवाना हो गए.

 
 
Don't Miss