- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- 'भारत को पटेल की धर्मनिरपेक्षता की जरूरत'

गौरतलब है कि अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा की आधारशिला रखी. उनके साथ लालकृष्ण आडवाणी भी थे. विश्व की सबसे ऊंची इस प्रतिमा का नाम स्टैचू ऑफ यूनिटी रखा गया है. लोहे से बनी सरदार पटेल की प्रतिमा 182 मीटर ऊंची होगी जो न्यू यॉर्क के स्टैचू ऑफ लिबर्टी से दुगुनी और रिये जे जनेरो के क्राइस्ट द रिडीमर से पांच गुनी ऊंची होगी.
Don't Miss