नीतीश के मंत्री आतंकी!

 नीतीश कुमार के मंत्री का आईएसआई से कनेक्शन, आईबी ने की पुष्टि

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) ने कहा है कि मोतिहारी के जमीर अख्तर जो आठ वर्षों से सीतामढ़ी के बैरगनियां में साइकिल की दुकान चलाता है, उसका संबंध आईएसआई से है पर शाहिद अली खां से नहीं है. उन्होंने बताया कि इसी तरह मोतिहारी के रहने वाले राजमिस्त्री मंसूर का संबंध आईएसआई से है लेकिन मंत्री से संबंध की पुष्टि नहीं हुई है.

 
 
Don't Miss