बड़े हमले की फिराक में नक्सली

 छत्तीसगढ़ में बड़े हमले की फिराक में नक्सली

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली बड़े नेताओं को निशाना बना सकते हैं और भारी गड़बड़ी कर सकते हैं. राज्य के धुर नक्सल प्रभावित एरिया अबूझमाड़ में नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना के बाद राज्य की पुलिस सतर्क है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य में चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद ही यहां के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सली फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. यही कारण है कि सेंट्रल कमेटी सदस्य कादरी सत्यनारायण उर्फ कोसा और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रम्मना समेत अन्य नक्सली नेता यहां के अबूझमाड़ और अन्य क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं.

 
 
Don't Miss