तस्वीरों में कैद है जागृति की बर्बरता

 बर्बरता के फुटेज मिले, जागृति के नौकरों की पिटाई करने की भी हैं तस्वीरें

अदालत को बताया गया कि बरामद मोबाइल के रिकॉर्ड के लिए सर्विस प्रोवाइडर को निर्देश दे दिए गए हैं. आरोपी डॉ जागृति सिंह की तरफ से उनके वकील पंकज कुमार ने कहा कि उनकी मुवक्किला डिप्रेशन की शिकार हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया की रिपोर्ट में उनकी मुवक्किला को मानसिक रोग से ग्रस्त बताया गया है, जिसमें उसका अपने व्यवहार पर नियंत्रण नहीं रहता है. इस पर अदालत ने कहा कि वह इस बाबत मेडिकल रिकॉर्ड पेश करें. इस पर अभियोजक ने कहा कि जागृति सिंह को मेडिकली फिट पाया गया है.

 
 
Don't Miss