आसाराम और नारायणसाई की बढ़ीं मुश्किलें

आसाराम बापू और उनके बेटे नारायणसाई की बढ़ीं मुश्किलें

जोधपुर जेल में कैद प्रवचनकर्ता आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ सोमवार को एक लुकआऊट नोटिस जारी किया गया. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे के खिलाफ यौन शोषण की नयी शिकायतें दर्ज कराई हैं. सूरत के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया, ‘‘हमने आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ एक लुकआऊट नोटिस जारी किया है.’’ अस्थाना ने बताया, ‘‘हमने आवजन अधिकारियों से कहा है कि उसके खिलाफ एक गंभीर मामला दर्ज है. यह (लुकआऊट नोटिस) एक एहतियाती कदम है ताकि वह देश नहीं छोड़ सके.’’ आसाराम और उनके बेटे के खिलाफ यहां यौन शोषण की नयी शिकायतें दर्ज की गई हैं क्योंकि दो बहनों ने इन दोनों पर अपना यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. जयपुर में गुस्साए स्थानीय लोगों ने झोटवाड़ा में करधानी इलाका स्थित उनके आश्रम में तोड़फोड़ की. आश्रम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 15 लोगों के एक समूह ने आश्रम पर पथराव किया, फर्नीचर और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए. झोटवाड़ा के एसीपी नसीमुल्ला खान ने बताया कि भीड़ ने आश्रम के बाहर खड़ी एक बस, दो कार और कुछ मोटरसाइकिल सहित वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.

 
 
Don't Miss