5 अक्टूबर से केदारनाथ यात्रा शुरू

 केदारनाथ में फिर लगेगा भक्तों का तांता, 5 अक्टूबर से यात्रा शुरू

गत जून में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से बंद पड़ी केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा औपचारिक रूप से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही पांच अक्टूबर से शुरू हो जायेगी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को राज्य सचिवालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई मंदिर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. हाल ही में गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू कर चुकी सरकार केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा भी जल्दी प्रारंभ करने के प्रयास में थी. बैठक में यह भी तय किया गया कि श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी जायेगी. हालांकि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य परीक्षण का शुल्क माफ किये जाने के निर्देश दिये हैं. यात्रा शुरू किये जाने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं. इस बार छोटे-छोटे जत्थों में यात्रियों को रवाना किया जाएगा और उनका पूरा मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा. खबरों के मुताबिक एक जत्थे में 100 लोग होंगे. पहले जत्थे के दर्शन करने के बाद वापस लौटने पर ही दूसरे जत्थे को रवाना किया जाएगा. केदारनाथ में 100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है जबकि इतने ही और लोगों के रहने का इंतजाम यात्रा मार्ग पर कर लिया गया है. केदारनाथ के साथ ही यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावों भीमबली, लेनचौली सहित अन्य स्थानों पर रहने और भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से की जायेगी.

 
 
Don't Miss