परंपरागत तरीके से 36 शवों की अंत्येष्टि

PICS: केदारनाथ में परंपरागत तरीके से 36 शवों की अंत्येष्टि की

रविवार को उत्तराखंड में मौसम साफ रहने पर आपदा में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. ये तस्वीरें अंतिम संस्कार की है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को त्रासदी के 16वें दिन केदारनाथ में परंपरागत तरीके से केवल 36 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. पिछले दो दिन अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका था. राज्य सरकार ने चिकित्सा विशेषज्ञों, प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों और नगर निगम के सहायकों का 200 सदस्यीय दल घाटी में भेजा है ताकि मलबे में दबे शव निकाल कर उनका अंतिम संस्कार किया जा सके. शवों के डीएनए के नमूने लेने के लिए केदारनाथ भेजे गए कुछ चिकित्सा विशेषज्ञ बीमार होने के बाद वापस लौट आए हैं. इलाके में हर तरफ शव पड़े होने की वजह से दुर्गंध फैल रही है और मलबा हटाने की खातिर भेजे गए लोगों के लिए लंबे समय तक काम करना मुश्किल हो रहा है. काम की निगरानी कर रहे डीआईजी संजय गुंजयाल ने बताया ‘मौसम तेजी से बदल रहा है और रूक रूक कर बारिश होने की वजह से काम में बाधा आ रही है. शवों के अंतिम संस्कार का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है’

 
 
Don't Miss