- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- गाय के फैसले ने हैरत में डाला

दो दावेदारों के बीच फंसी एक गाय का असली मालिक कौन है इसे सुलझाने में जो काम कानून नहीं कर सका उसका फैसला गाय ने खुद कर लिया. गाय की इस वफादारी और समझदारी ने जहां एक इंसान को शर्मिंदा कर दिया वहीं जानवरों पर भरोसा भी बढ़ा दिया. यह मामला मध्यप्रदेश के झाबुआ का है. यहां एक गाय के मालिकाना हक को लेकर प्रभुदेवा और चेतन सगोतिया आमने-सामने आ गए. एक के घर गाय बंधी थी तो दूसरा उसे अपनी कह रहा था. मामला पुलिस के पास पहुंच गया. चेतन सगोतिया का कहना था कि उनकी गाय जंगल में चरने गई थी और प्रभुदेवा के मवेशियों में शामिल हो गई और प्रभुदेवा उनकी गाय को अपने घर ले गया. वहीं प्रभुदेवा गाय को अपनी बताता रहा. यह विवाद कई दिनों तक चलता रहा. आखिर में यह मामला कोतवाली जा पहुंचा.
Don't Miss
PIC OF THE DAY