अमित, रेणु जोगी को मिलेगी जीत!

 अमित, रेणु जोगी को मरवाही-कोटा सीट पर कांग्रेस की जीत विश्वास

बिलासपुर से करीब 130 किमी दूर पटेराटोला गांव में प्रचार कर रही रेणु ने कहा कि लोग केंद्र कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और भाजपा सरकार के कुशासन के बारे में जान गए हैं. जोगी परिवार की एक अन्य सदस्य भी चुनाव प्रचार में लगी हैं. यह हैं अमित जोगी की पत्नी रिचा जोगी जो पति और सास के लिए वोट मांग रही हैं. रिचा ने कहा, ‘‘मैं लोगों से मिल कर उन्हें केंद्र द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बता रही हूं. कांग्रेस इस बार पूरे बहुमत से सत्ता में लौटेगी.’’

 
 
Don't Miss