अलबेली पतंगें, रंग-बिरंगा आसमां

PICS: दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव, रंग-बिरंगा हो गया आसमां

दिल्ली पर्यटन विभाग ने 24-26 जनवरी के बीच तीसरे अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन किया है. इसका शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने एक ही डोर में 100 पतंगों को उड़ाकर गोल्डन जुबली पार्क में किया. भारती ने कहा कि पतंग की परम्परा को जीवित रखने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. आने वाले समय में देश-विदेश से पतंगबाजों को आमंत्रित किया जाएगा, जो इस उत्सव में भाग ले सकेंगे. इस पतंग उत्सव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन में अमेरिका से बारबरा मेयर, ब्रिटेन से बाब सी, बेरुत से समी, टिनटोन और इंडोनेशिया से सरी, दक्षिणी कोरिया से चो और फांस से एंटोनियो भाग ले रहे हैं.

 
 
Don't Miss