जम्मू-कश्मीर में जन्नत का नज़ारा

PICS: जम्मू-कश्मीर में जन्नत का नज़ारा, जारी है बर्फबारी

कश्मीर घाटी तीसरे दिन शुक्रवार को भी हिमपात होने से बर्फ की सफेद चादर से ढकी रही. रह-रहकर हिमपात के चलते तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. वहीं कश्मीर को देश के अन्य हिस्से से जोड़ने वाला 294 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग दो दिनों तक बंद रहने के बाद शुक्रवार को खोल दिया गया. इस बीच मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. मौसम विभाग के अनुसार शहर में गुरुवार शाम से 0.5 मिमी हिमपात हुआ है. लेह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां पारा शून्य से 17.2 डिग्री नीचे तक चला गया. गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्काई रिसार्ट में गुरुवार रात तापमान शून्य से 10.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया.

 
 
Don't Miss