Pics:मुंबई में हाई टाइड से परेशानी

मुंबई में हाई टाइड, पानी भरने से लोग परेशान

खाड़ी देशों में नौनक नाम के तूफान की वजह से गुरुवार को मुंबई के समंदर में उठी ऊंची लहरों से सड़कों पर पानी भर गया. हाई टाइड की वजह से समंदर में तकरीबन 5 मीटर तक ऊंची लहरें दिखाई दीं. मुंबई में हाई टाइड की वजह से समुद्र का पानी सड़कों पर आ गया है. कुछ रिहायशी इलाकों में पानी घुस जाने की वजह से लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. अरब सागर में पहले ही साइक्लोन की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन कम दबाव के कारण हाई टाइड बनने से समंदर में ऊंची लहरें उठीं और पानी सड़कों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में भी घुस गया. हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर अब तक नहीं है. लहरों की वजह से समंदर का पानी 150 मीटर अंदर सड़कों तक आ गया. वर्ली सी फेस, शिवाजी पार्क और माहिम इलाके में गाड़ियां पानी में डूब गईं.

 
 
Don't Miss