PICS: Goa में बिंदास पहने बिकिनी

PICS:अब Goa में नहीं लगेगा बिकनी पर Ban

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने राज्य के बीच पर बिकनी पहनने को प्रतिबंधित करने से इनकार किया लेकिन साथ ही कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की मनाही होगी. राज्य के एक मंत्री ने एक दिन पहले ही इस तरह के प्रतिबंध की बात कही थी. बीच पर स्विमसूट प्रतिबंधित करने के संबंध में पीडब्ल्यूडी मंत्री सुदिन धावलिकर की मांग पर सवालों का जवाब देते हुए पार्रिकर ने कहा, गोवा सरकार बीचों पर बिकनी प्रतिबंधित करने के पक्ष में नहीं है, लेकिन उससे अशालीनता उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. धावलिकर ने कहा था, गोवा के बीच पर बिकनी पहनना प्रतिबंधित होना चाहिए. मंत्री की यह मांग हर साल बीच पर ‘सनबॉथ’ के लिए आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. मंत्री ने अपनी टिप्पणी के साथ यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री भी उनके विचारों से इत्तेफाक रखते हैं. वे राज्य में भाजपा के सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता हैं.

 
 
Don't Miss