MP में बाघों की बसाहट के नए संकेत

PICS: मध्यप्रदेश में बाघों की बसाहट के मिले नए संकेत

मध्यप्रदेश को ‘टाइगर स्टेट’ का खोया राष्ट्रीय दर्जा लौटाने की मुश्किल चुनौती का सामना कर रहे वन विभाग के लिये ये ताजा संकेत बेहद अहम हैं. महकमे को सूबे के पश्चिमी हिस्से के जंगलों में वन्य प्राणियों की गिनती के दौरान कम से कम चार बाघों की मौजूदगी के निशान मिले हैं. इंदौर रेंज के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) आर ओखंडियार ने बताया, ‘जंगली जानवरों की गिनती के दौरान हमें रेंज में कम से कम एक बाघ की उपस्थिति के संकेत मिले हैं.’ उन्होंने बताया कि वन विभाग कोशिश कर रहा है कि बाघ की मौजूदगी के ज्यादा से ज्यादा सबूत जमा किये जायें, ताकि रेंज के जंगलों में इस प्राणी की बसाहट की तसदीक करने में आसानी हो.

 
 
Don't Miss