जहां गुड़िया को जला देते हैं

Pics: जहां अपनी प्यारी गुड़िया को इंद्र देवता को मनाने के लिेए जलाते हैं लोग

गुड्डी बालना यानी गुड्डी जलाना रस्म के पीछे मान्यता है कि लड़कियों का सबसे प्रिय खिलौना गुड्डी होता है लेकिन शादी के बाद सब खिलौने-गुड्डे-गुडि़या मायके में छूट जाते हैं और जब बारिश नहीं होती तो विवाहिता लड़की अपने परिवार की खुशहाली के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज गुड्डी की बलि दे देती है ताकि गुड्डी ऊपर जाकर इंद्र देवता को सन्देश दे कि इस क्षेत्र में बारिश की जरूरत है और मैं आपको अपनी जान देकर ये सन्देश देने आई हूं.

 
 
Don't Miss