पंचिंग बैग की तरह हैं दिग्विजय

PICS: दिग्विजय ने ऐसा क्यों कहा, मैं पंचिंग बैग जैसा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर पार्टी के भीतर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर विभिन्न प्रकार के आरोप लग रहे हैं. इन सबके बीच दिग्विज सिंह ने कहा कि वह तो ‘पंचिंग बैग’ की तरह हैं और किसी प्रकार की प्रतिक्रिया दिए बिना ‘पंच’ खाने के बाद वापस अपनी स्थिति में आ जाते हैं. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में सिंह ने कहा, ‘‘मेरा रोल तो पंचिंग बैग की तरह है, हर किसी को अधिकार है, इस बैग पर पंच मारने का और मैं पंचिंग बैग की तरह पंच खाने के बाद वापस अपनी स्थिति में आ जाता हूं.’’ उनसे पूछा गया था कि विधानसभा चुनाव के बाद उन पर पार्टी के भीतर साजिश और षड़यंत्र रचने जैसे आरोप लग रहे हैं, इस पर उनका क्या कहना है. उन्होंने कहा कि वह ऐसी बातों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना चाहते हैं. उनमें वह क्षमता है कि ‘पंच’ खाने के बाद वह पंचिंग बैग की तरह पहले जैसी स्थिति में आ जाते हैं. उन्होंने कहा यह पार्टी नेतृत्व पर है कि वह इन आरोपों पर क्या करता है, वह जो भी करेगा, उन्हें वह मंजूर है.

 
 
Don't Miss