16वीं शताब्दी से नहीं जली होलिका

 16वीं शताब्दी से नहीं जली होलिका

इसकी वजह है कि अगर पांच दिन पहले होली नहीं मनाई तो प्राकृतिक आपदाएं आएंगी. यूं तो आने वाली 16 मार्च की रात होलिका दहन होगा और उसके बाद दूसरे दिन यानी 17 मार्च सोमवार को देशभर में धुरेड़ी, होली का पर्व मनाया जाएगा. पर कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अमरपुर में यह त्योहार पांच दिन पहले ही मना लिया गया.

 
 
Don't Miss