आसाराम के खिलाफ सुनवाई अब रोजाना

PICS: यौन उत्पीड़न मामला:आसाराम, अन्य के खिलाफ सुनवाई अब रोजाना

यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार आसाराम और चार सहआरोपियों के खिलाफ बुधवार से जोधपुर सेशंस कोर्ट में रोजाना सुनवाई होगी. राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई रोजाना करने के निर्देश दिए हैं और 60 दिन में मामले की सुनवाई को पूरा करने को कहा है. 75 वर्षीय आसाराम पर अपने जोधपुर स्थित आश्रम में एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का आरोप है. उन्हें अगस्त में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से वह जोधपुर जेल में बंद हैं. इस मामले के अन्य आरोपी छिंदवाड़ा आश्रम की वार्डन शिल्पी, उनके सेवादार शिवा, उनका रसोइया प्रकाश और आश्रम निदेशक शरद चंद्र हैं, इनके मामले में भी सुनवाई अब रोजाना होगी.

 
 
Don't Miss