नौकरानी को क्रूरता से पीटती थी जागृति!

 BSP सांसद की मृत नौकरानी के शरीर पर जलाने और नाखूनों से नोचे जाने के निशान

आयरन गर्म करके घरेलू नौकरानी को जलाए जाने की पुष्टि भी उसने की. इसके बाद सांसद की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया. चाणक्यपुरी एसएचओ ने मामले की जानकारी देर रात अपने वरिष्ठों को दी, इसके बाद जिले के पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने भी जागृति सिंह से इस बारे में पूछताछ की लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों से इनकार किया.

 
 
Don't Miss