धमाके की धमक को सुनिए मुख्यमंत्री जी!

Photos: धमाके की धमक को सुनिए मुख्यमंत्री जी!

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की धमक की गूंज से पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. भाजपा के पीएम पद के उम्मीद्वार नरेन्द्र मोदी की गांधी मैदान में होने वाली हुंकार रैली से पहले हुए इन सीरियल धमाकों ने शांति और बुद्ध की धरती बिहार को खून से सन दिया है. इस सीरियल धमाके में छह लोग मारे गए हैं और 80 से ज्यादा घायल हुए हैं. धमाकों के बाद खुफिया एजेंसियों की तरफ से बताया गया कि मोदी की रैली में हमले का अलर्ट बिहार सरकार को दिया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी भी इनपुट से इनकार किया है. अगर दोनों की बात सही है तो इतनी बड़ी घटना में कम्युनिकेशन गैप ने तो लोगों को और डरा दिया है. ये तो पटना का जज्बा था और रैली में आई भीड़ की समझ वरना अगर भगदड़ होती तो सैकड़ों लोग मारे जा सकते थे. सरकार को अब ज्यादा सतर्क होकर कार्रवाई करने की जरूरत है. अगर मान लिया जाए कि इनपुट नहीं भी था तो क्या इस तरह की रैलियों की जो तैयारी होती है वो गांधी मैदान में थी तो इसका सीधा सा जवाब है नहीं. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं है अगर चूक नहीं थी तो ये आतंकी हमला कैसे हो गया?

 
 
Don't Miss