लाखों बेघर, बाढ़ बहा ले गयी 400 घर

 बिहार में बाढ़ ने ली 170 की जान, बाढ़ में समा गया 400 घर

बिहार में बाढ़ का कहर कम होता नजर नहीं आ रहा है. राज्य के कई गांवों के करीब चार सौ घर कोसी नदी में समा गये हैं. दूसरी तरफ अगले सप्ताह उत्तर बिहार में बादल फटने की आशंका जताई गयी है. वही अभी भी गंगा, गंडक और कोसी में उफान से पटना समेत राज्य के तकरीबन 20 जिले बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ की वजह से बिहार में अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में अब तक करीब 60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. उत्तर बिहार के सदर प्रखंड के बलवा और फकीरना गांवों के लगभग चार सौ घर कोसी नदी में विलीन हो गये हैं.

 
 
Don't Miss