- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- भोपाल गैस पीड़ितों के जख्म अब तक ताज़ा

गैस त्रासदी के इतने साल बाद भी इससे मरने और प्रभावित होने वालों की सही संख्या को लेकर अभी भी संशय की स्थति बनी हुई है. तीन हजार मौत और 1 लाख 2 हजार घायलों के आधार पर जो 715 करोड़ की राशि मुआवजे के लिए मिली, उसमें भी बंदरबाट हो गई. आज तक संगठन चीख-चीखकर कह रहे हैं कि मौतों और प्रभावितों की पांच गुना कम संख्या बताने के कारण प्रभावितों को मुआवजा नहीं के बराबर मिला.
Don't Miss