आसाराम के दो चेलों का सरेंडर

आसाराम के 2 सहयोगियों ने किया समर्पण,शिल्पी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपों में फंसे आसाराम बापू के दो और सहयोगी शुक्रवार को कानून की गिरफ्त में आ गए है. नाबालिग से दुराचार के मामले की जांच में अहम कड़ी माने जाने वाले सह आरोपी प्रकाश और शरद ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास की अदालत में समर्पण किया. उल्लेखनीय है कि दोनों की तरफ से न्यायालय में दायर अग्रिम जमानत अर्जी गुरूवार को ही वापस ली गई थी. दोनों सहयोगी भी एक किशोरी के यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम के साथ आरोपी हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित आसाराम के जिस आश्रम के छात्रावास में पीड़ित किशोरी रहती थी, उसके रसोइए प्रकाश और छात्रावास के प्रभारी शरद चंद्र ने समर्पण किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "प्रकाश और शरद दोनों जोधपुर के समीप स्थित आसाराम के आश्रम में 15 अगस्त को किशोरी के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना की साजिश में शामिल रहने के आरोपी हैं." दोनों ने खुद को निर्दोष बताते हुए अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने अपनी अर्जी वापस ले ली.

 
 
Don't Miss