आरुषि हत्याकांड में तलवार दंपति दोषी

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपति दोषी ठहराए गए

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘उन्होंने (तलवार दंपति) ‘हत्या नहीं की जानी चाहिए’ के ईश्वरीय आदेश और ‘उस जीवन को नहीं लिया जाना चाहिए जिसे अल्लाह ने पवित्र बनाया है’ उस संबंध में कुरान के आदेश का उल्लंघन करते हुए बिना किसी खेद के अपनी ही बेटी, जिसने बमुश्किल अपने जीवन के 14 बसंत देखे थे और नौकर को मिटा दिया.’’

 
 
Don't Miss