आरुषि हत्याकांड में तलवार दंपति दोषी

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में तलवार दंपति दोषी ठहराए गए

चिकित्सक दंपति को अपराध के घटित होने के पांच साल बाद दोषी ठहराया गया. इस मामले की जांच में कई नाटकीय मोड़ आए थे.अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल ने 15 महीने के मुकदमे के बाद दोनों अभियुक्तों को 15 और 16 मई 2008 की दरम्यानी रात को हत्या के सबूतों को नष्ट करने का भी दोषी ठहराया. नौवीं कक्षा की छात्रा आरुषि की हत्या उसके जन्मदिन से कुछ दिन पहले की गई थी. राजेश तलवार को आईपीसी की धारा 203 के तहत नोएडा पुलिस के समक्ष घटना के बारे में गलत सूचना देने का भी दोषी ठहराया गया. सजा के बारे में दलीलों पर सुनवाई कल होगी. उसके बाद न्यायाधीश दोनों को सजा सुनाएंगे. दंपति को आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है क्योंकि हत्या के मामले में मौत की सजा दुर्लभतम मामलों में ही होती है.

 
 
Don't Miss