छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का उत्सव

तस्वीरों में देखिए छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का उत्सव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र की 18 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया. दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने मतदान दल पर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई. राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डीडी सिंह ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के 12 और राजनांदगांव के एक विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ तथा दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान समाप्त हो गया. वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ और शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया. सिंह ने बताया कि तीन बजे तब लगभग 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. मतदान के प्रतिशत के बारे में सही जानकारी मतदान दलों के वापस लौटने के बाद ही मिल सकेगी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बीजापुर के मुरकीनार क्षेत्र से 10 किलोग्राम का पाईप बम, दंतेवाड़ा जिले के मांगनार से आठ बम, कुंआकोंडा से दो बम, नारायणपुर के ओरछा क्षेत्र में एक टिफिन बम और कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र से एक बम बरामद किया है.

 
 
Don't Miss