कश्मीर में 'चिल्लई कलां' शुरू

PICS: कश्मीर में भीषण ठंड की 40 दिन की अवधि

कश्मीर घाटी में भीषण ठंड की 40 दिन की अवधि शनिवार सुबह शुरू हो गई, जिसे ‘चिल्लई कलां’ कहा जाता है. मौसम विभाग ने दोपहर बाद हिमपात होने की बात कही है. मौसम कार्यालय की निदेशक सोनम लोटस ने कहा, ‘‘हम कश्मीर घाटी के गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, कुपवाड़ा और पहलगाम जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार दोपहर बाद हल्के से मध्यम स्तर के हिमपात की उम्मीद कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि श्रीनगर में रात के दौरान हल्के हिमपात और फिर बारिश की संभावना है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बीती रात यह शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम था.

 
 
Don't Miss