ज़िंदगी बचाने की जंग जारी

PHOTOS: उत्तराखंड में जारी है ज़िंदगी बचाने की जंग, किया जा रहा है शवों का सामूहिक अंतिम संस्कार

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हषिर्ल और बद्रीनाथ में तीन हजार से अधिक लोग फंसे हुए हैं. राहत अभियान जारी है. रक रककर हो रही वर्षा से देहरादून और चमोली जिले सहित अन्य स्थानों पर बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है. बद्रीनाथ धाम चमोली जिले में ही स्थित है.आधिकारिक आकड़ों के अनुसार उत्तराखंड आपदा में अभी तक 822 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इन आंकड़ों में केदारनाथ क्षेत्र में मिले 260 शव शामिल हैं.

 
 
Don't Miss