- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- ज़िंदगी बचाने की जंग जारी

ब्रिगेडियर उमा माहेरी ने कहा कि बद्रीनाथ और हर्षिल गंगोत्री क्षेत्र ऐसे दो केंद्र हैं जहां लोग निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं.अधिकारी ने कहा,‘‘यदि हेलीकाप्टर से लोगों को निकालने का अभियान जारी रहता है तो हर्षिल अभियान दोपहर तक समाप्त हो जाएगा. ऐसा तब होगा जब मौसम हेलीकाप्टरों के उड़ने के अनुकूल रहे.’’माहेरी ने कहा कि 500 लोग पैदल ही बद्रीनाथ से रवाना हुए थे, वे जोशीमठ के रास्ते में थे. 220 लोग गोविंद घाट पार कर गए हैं जबकि हेमकुंड क्षेत्र साफ है.अधिकारी ने कहा, ‘‘बद्रीनाथ से जोशीमठ की कुल दूरी 43 किलोमीटर है और इसमें से तीर्थयात्रियों को पैदल केवल 12 किलोमीटर ही चलना पड़ता है. बाकी की दूरी वे वाहनों से तय करते हैं.’’अधिकारी ने कहा कि सेना लोगों को भरोसा देने के साथ उन्हें प्रेरित कर रही है कि वे सड़क मार्ग का इस्तेमाल करें.
Don't Miss