ज़िंदगी बचाने की जंग जारी

PHOTOS: उत्तराखंड में जारी है ज़िंदगी बचाने की जंग, किया जा रहा है शवों का सामूहिक अंतिम संस्कार

उत्तराखंड बाढ़ आपदा के बाद लोगों को बचाने का कार्य सेना द्वारा पूरे जोशो खरोश के साथ किया जा रहा है वहीं बद्रीनाथ में फंसे लोगों को निकालने के लिए हवाई अभियान गुरुवार को मौसम फिर से खराब होने के चलते रोकना पड़ा. डीआईजी संजय गुंजयाल ने कहा, ‘‘केदारनाथ में अभी तक कुल 18 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. शवों की पहचान, डीएनए नमूना संरक्षण और पोस्टमार्टम जैसी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही अंतिम संस्कार करने का अगला दौर शुरू किया जाएगा.’’ गुंजयाल की ही देखरेख में यह प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने कहा कि औपचारिकता पूरी करने के लिए चिकित्सकों, फोरेंसिंक विशेषज्ञों और पुलिसकर्मियों का एक दूसरा दल केदारनाथ के लिए रवाना हो चुका है.उन्होंने कहा कि राहत अभियान और सामूहिक अंतिम संस्कार खराब मौसम के चलते प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए औपचारिकताओं में भी समय लग रहा है. प्रतिकूल मौसम के चलते बंद की गई अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बुधवार को फिर से शुरू की गई थी.स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के क्षेत्रों को चेतावनी दी है कि वे नदी का पानी न पियें क्योंकि वह अत्यधिक प्रदूषित हो सकता है. केदारनाथ धाम के आसपास के क्षेत्रों में हवा में सड़ते शवों की दुर्गंध है. विभाग ने विभिन्न संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका जतायी है.

 
 
Don't Miss