उत्तराखंड में बचाव अभियान तेज, 550 मरे

PICS: उत्तराखंड में बचाव अभियान तेज, मृतक संख्या 550 हुई

बेपनाह खूबसूरती के लिए विख्यात उत्तराखंड आज प्रकृति की विनाशलीला की भयावह तस्वीर बन गया है जहां चारों ओर मौत का सन्नाटा है और जिंदा बचे लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. सैंकड़ों लोग टनों मलबे के नीचे मौत की नींद सो गए हैं. इस आपदा की भयावह तस्वीरें एक-एक कर सामने आ रहीं हैं और बाढ़ का शिकार हुए 48 लोगों के शव मिलने के बाद मृतक संख्या 550 पहुंच गयी है. आशंका है कि ये आंकड़े बढ़ भी सकते है. उधर बचावकर्मियों ने केदारनाथ और बद्रीनाथ में फंसे हुए 9000 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के काम को और रफ्तार दे दी है. उत्तराखंड के प्रधान सचिव राकेश शर्मा ने कहा है कि मृतक संख्या काफी ज्यादा और स्तब्ध करने वाली हो सकती है. इससे साफ संकेत है कि हालात सामान्य होते-होते तक यह आपदा बड़ी विनाशलीला कर चुकी होगी और भारी संख्या में लोगों को लील चुकी होगी.

 
 
Don't Miss