उत्तराखंड में सैनिक बने भगवान

Pics: उत्तराखंड में आपदा के बाद सेना ही बनी सहारा, रात दिन जुटे हैं सैनिक बचाव में

सैनिकों ने कई लोगों की डूबती सांसों की डोर उनके मजबूत हाथों ने थाम ली.उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने के कारण आई तबाही की तस्वीरें धीरे धीरे सामने आ रही हैं.उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद सेना अपने अब तक के अपने सबसे बड़े बचाव अभियान के तहत अब भी राहत कार्यो में लगी हुई है. विषम परिस्थितियों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है. कई दिनों तक फंसे रहने और असुरक्षा के साए में पल-पल डर के जीने वाले लोग जब सेना के जवानों के बीच महफूज पहुंच रहे हैं तो उनके आंसू छलक जाते हैं.सेना प्रभावित लोगों को चिकित्सा और भोजन आपूर्ति भेज रही है. इसके अलावा बद्रीनाथ मार्ग पर गोविंदघाट और लामबागर पैदल चलने वालों के लिए ट्रैक खोल दिया गया है. पूरा रास्ता खोलने के लिए सेना युद्ध स्तर पर जुटी हुई है.

 
 
Don't Miss