केदारनाथ के लिए नया रास्ता

Pics:सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक 13000 फीट पर सेना बना रही है 20 किलोमीटर का नया रास्ता

सेना के मध्य कमान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि लगातार वर्षा के कारण केदारनाथ धाम में हेलीकाप्टर उतारने में आ रही परेशानी और आगे भी भारी वर्षा की आशंका के मद्देनजर प्रशासन एवं एनडीआरएफ ने केदारनाथ के लिए नये मार्ग की जरुरत पर बल दिया था,जिसके अनुसार सूर्या कमान की टीम ने काम शुरू किया.विज्ञप्ति में बताया गया है कि 21 विशेषज्ञों और अधिकारियों की पहली टीम वासुकि नदी पर सोनप्रयाग में एक क्रासिंग का निर्माण करके 13000 फुट की ऊंचाई पर गोमकारा पहुंच गयी है और रात उसने वहीं डेरा डाला. दूसरी टीम मार्ग निर्माण में जरुरी साजो सामान के साथ सोनप्रयाग से वासुकि नदी पार करके पहली टीम के रास्ते पर आगे बढ रही है.विज्ञप्ति के अनुसार, सूर्या कमान की दो टीमें सोनप्रयाग से गोमकारा-देव विष्णु-धुंगराज गिरि से केदारनाथ तक लगभग 13000 फुट की ऊंचाई पर एक नये जमीनी रास्ते के निर्माण में लगी है. लगभग 20 किलोमीटर लम्बा होगा, जिसके जरिये केदारनाथ धाम से निरंतर सम्पर्क बना रहेगा.

 
 
Don't Miss