तस्वीरों में जम्मू के हालात

 जम्मू और अन्य इलाकों में ताज़ा विरोध प्रदर्शन

किश्तवाड़ में हुई साम्प्रदायिक झड़पों के संबंध में गिरफ्तारियों के खिलाफ जम्मू, अखनूर, रामनगर और सांबा इलाकों में ताज़ा प्रदर्शन हुए. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पहिए जलाए और सरकार विरोधी नारे लगाए.जम्मू इलाके के मंडलीय आयुक्त शांतमनु ने कहा,‘‘हम किश्तवाड़ जि़ले में कर्फ्यू हटाने पर विचार नहीं कर रहे हैं. जम्मू में हालात की मंगलवार के बाद में समीक्षा की जाएगी.’’उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू क्षेत्र के कई शहरों में अलग अलग समय पर कर्फ्यू में ढील दी गई. स्थिति नियंत्रण में है. पिछले 24 घंटों में किसी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.’’पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सांबा, उधमपुर, रियासी, बिल्लावर, बानी, बशोली, कठुआ और सुंदरबनी इलाकों में कर्फ्यू में छह से आठ घंटे की ढील दी गई लेकिन जम्मू, किश्तवाड़, भद्रवाह, प्रेम नगर शहरों में कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई.इस बीच तीन दिन बाद अमरनाथ यात्रा मंगलवार को फिर से जम्मू से शुरू हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच 225 तीर्थयात्रियों का नया जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ.किश्तवाड़ जिले में प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष में सोमवार को सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समेत 10 लोग घायल हो गए थे.शुक्रवार को हुई साम्प्रदायिक झड़पों के संबंध में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.प्रमुख सचिव (गृह) सुरेश कुमार ने सोमवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसक घटनाओं और प्रदर्शनों के संबंध में जम्मू में 111 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’’ किश्तवाड़ जि़ले में हुई साम्प्रदायिक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को बताया था कि राज्य सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है.

 
 
Don't Miss