केदारनाथ यात्रा:2-3 साल बाद

PHOTOS:केदारनाथ यात्रा को फिर से शुरु होने में लगेंगे 2-3 साल

बाढ में सबसे ज्यादा तबाही केदारनाथ में ही हुई है. बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष और श्रीनगर के विधायक गणेश घौडियाल का मानना है कि इस पवित्र धाम को फिर से बसाने में दो से तीन साल लग जायेंगे.घौडियाल ने श्रीनगर (उत्तराखंड) से फोन पर बताया, ‘‘मंदिर के भीतर कोई नुकसान नहीं हुआ है.लिंग पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन बाहर जमा मलबे का रेत और पानी मंदिर के भीतर घुस गया है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर के भीतर शरण लेने वाले करीब 250-300 लोगों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.लेकिन मंदिर के आसपास कुछ नहीं बचा है.मंदिर समिति का कार्यालय, धर्मशालायें और भंडार गृह सब नष्ट हो गया है.मंदिर परिसर में करीब 12 से 14 हजार यात्रियों के रूकने का इंतजाम था लेकिन अब कुछ नहीं बचा.’’घौड़ियाल ने कहा, ‘‘सिर्फ केदारनाथ क्षेत्र में ही 1000 करोड़ रूपये से अधिक के नुकसान का आकलन है.सारा बुनियादी ढांचा खत्म हो गया है जिसे वैज्ञानिक तरीके से नये सिरे से बसाने में दो से तीन साल लग जायेंगे क्योंकि वहां साल में सिर्फ दो या तीन महीने ही काम हो सकता है.’’ उत्तराखंड में फंसे अपनों की सूचना के लिए डायल करें सहारा समय कंट्रोलरूम का टोल फ्री नंबर- 18001803454

 
 
Don't Miss