केदारनाथ मंदिर के हालात

Photos:केदारनाथ मंदिर के हालात

भले ही इस प्रसिद्ध मंदिर का बाहरी ढांचा सही सलामत नजर आ रहा हो लेकिन इसके मुख्य द्वार पर शवों का ढेर लग गया है.खबरों के अनुसार पहाड़ से भारी वेग के साथ बहता हुआ बारिश का पानी अपने साथ टूटी चट्टानों के टुकड़े और गाद लेकर मंदिर परिसर में घुस गया और उसने अपनी राह में आने वाली सभी चीजों को तहस.नहस कर दिया.इस त्रासदी में एक विडंबनापूर्ण बात यह भी रही कि मोबाइल फोन टावर ठीकठाक बच गये लेकिन बिजली नहीं होने के कारण लोग अपने परिवारों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके फोन की बैटरी खत्म हो चुकी है. भारतीय वायुसेना ने क्षेत्र में बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

 
 
Don't Miss