राहुल गांधी को सुनाई खरी खोटी

Pics:उत्तराखंड आपदा पीड़ितों ने राहुल गांधी को सुनाई खरी खोटी

आपदा पीड़ितों ने सरकार के रवैये को लेकर राहुल गांधी खरी-खोटी सुनाई.गुस्साये लोगों से राहुल गांधी ने कहा कि भीषण त्रासदी के इस कहर से निपटने में वक्त लगना तय है. उन्होंने कहा कि त्रासदी की इस घड़ी में सरकार के मंत्रियों को केदारनाथ में रहकर आपदा राहत कार्यों पर नजर रखनी चाहिए थी. सिरोबगड़ में मार्ग बंद होने के कारण राहुल को खेड़ाखाल खिसरू मार्ग से होकर जाना पड़ा. इस दौरान तीन स्थानों पर राहुल की कार उफनते नालों में फंसी रही. इसके अलावा बुरी तरह क्षतिग्रस्त इस मार्ग पर कई जगह वे काफी देर तक रुके रहे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि त्रासदी की इस घड़ी में सभी को धैर्य रखना होगा. केदारनाथ धाम पूरी तरह से मलबे से अटा है. वहां लाशों के ढ़ेर लगे हुए हैं. इसके लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से जेसीबी मशीनों को वहां पहुंचाया जाएगा. इन मशीनों से मलबे को हटाने के साथ ही वहां दबी लाशों को भी निकाला जाएगा. आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे के बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी गौचर स्थित आईटीबीपी के हेलीपैड पर उतरे. वहां से वे निजी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए. सिरोबगड़ में मार्ग बंद होने के कारण वे काफी देर तक वहां पर रुके रहे. इस दौरान वहां पर पहले से ही रुके हुए फंसे यात्रियों ने राहुल को देखकर जमकर हंगामा किया. बाद में मजबूर होकर राहुल को अपनी कार से उतरना पड़ा.

 
 
Don't Miss