शराब पीते Students

Photo:गुड़गांव में पब में शराब पीते पकड़े गए 100 से ज्यादा स्कूली छात्र

इस पब में स्कूली बच्चों को शराब पिलाई जा रही थी पार्टी में स्कूली छात्र शराब और हुक्का पी रहे थे. पुलिस ने बार संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. बाद में पुलिस ने सभी नाबालिगों को चेतावनी देकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस को रविवार को सूचना मिलने पर कि एक बार में स्कूली बच्चों को वाइन सर्व की जा रही है और हुक्का भी दिया गया था. इस पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर महेश्वर दयाल, डीसीपी साउथ राहुल शर्मा, एसीपी डीएलएफ भूपेंद्र सिंह, सेक्टर 29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह की टीम ने बार में रेड मारी.इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा स्कूली बच्चे को पकड़ा गया जिसमें सबकी उम्र तकरीबन 15 से 20 साल के बीच है. सभी गुड़गांव के रहने वाले हैं और शहर के नामी स्कूलों में पढ़ते हैं.यह पार्टी एक छात्र ने अपने जन्मदिन पर आयोजित की थी और फेसबुक के जरिए सभी को न्योता दिया गया था. दयाल ने बताया कि इसमें करीब 100 नाबालिग मौजूद थे. सभी को तंबाकू, शराब और कबाब परोसा जा रहा था.महेश्वर दयाल ने बताया कि मामले में बार संचालक अनिल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द मॉल संचालक से पूछताछ करेगी. बार से आधा दर्जन हुक्का भी बरामद किए गए हैं. इस पार्टी में शामिल सभी बच्चे सोशल साइट के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे मोबाइल, फेसबुक और वॉट्स ऐप के अलावा दूसरी सोशल साइटों के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क में थे.

 
 
Don't Miss