107 साल से ये लोग नहीं गए थाने?

PICS: इस गांव में नहीं होता खून खराबा, कोई नहीं जाता थाने

जहां आए दिन खून खराबे की खबरें सुनने को मिलती हों वहां एक जगह ऐसी भी है जहां थाने की जरूरत ही नहीं. हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के एक गांव की जहां चौपाल ही थाना है और यही न्याय का मंदिर है.107 सालों यहां छोटी मोटी लड़ाई झगड़ा तो होता है लेकिन इतना नहीं कि उसके लिए किसी को थाने में जाना पड़े.आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस गांव में 107 साल से कोई थाने ही नहीं गया है. यहां के लोग खुद आपसी झगड़े को सुलटा लेते हैं.

 
 
Don't Miss