पटना में भी मेट्रो रेल

 पटना में 2021 तक चलने लगेगी मेट्रो रेल

वर्ष 2021 तक पहले फेज के तहत बनने वाली मेट्रो रेल से प्रतिदिन तीन लाख लोग यात्रा कर सकेंगे. प्रथम फेज के तहत दानापुर से पटना रेलवे स्टेशन तक मेट्रो रेल चलेगी. यदि भूमिगत मेट्रो रेल चलेगी तो प्रति किलोमीटर450 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा जबकि एलिवेटेड मेट्रो रेल पर प्रति किलोमीटर 200 करोड़ की लागत आएगी. मेट्रो रेल पीपीपी मोड पर तैयार हो या इसके लिए जापान से लोन लिया जाए या भारत सरकार अपनी तरफ से राशि दे, इन सारी बातों पर विचार किया जा रहा है.

 
 
Don't Miss