केरल में उल्लास से मनाया गया ओणम

 केरल में उत्साह और उल्लास से मनाया गया ओणम

केरल में ओणम का त्यौहार परंपरागत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि जरूरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के त्यौहार मनाने के जोश पर पानी फेर दिया. लोगों ने सुबह सवेरे नये कपड़े पहने और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. सबरीमला में भगवान अयप्पा का मंदिर, गुरूवयूर में श्रीकृष्ण मंदिर और श्री पद्मनाभा स्वामी मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही. ओणम केरल का अहम त्यौहार है. यह पूरे केरल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और सिर्फ केरल ही नहीं यह त्यौहार भारत के हर कोने में मनाया जाता है. दस दिनों तक चलने वाले ओणम त्यौहार में फूलों के मनमोहक रंग और खूशबू से वातावरण सुगंधित और रंगीन हो जाता है.

 
 
Don't Miss