- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- वाह! WhatsApp ने बचाई जान

क्या आप यकिन करेंगे कि आजकल चल रहे बहुचर्चित 'व्हाट्सएप' ने एक 24 साल के लड़के की जान बचाई है. जी हां, सभी आजकल अपने मोबाइल पर 'व्हाट्सएप' का इस्तेमाल करते हैं लेकिन दिल्ली के 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अगर जिंदा है तो सिर्फ इस एप की वजह से ही. इस मोबाइल एप्लीकेशन ने रविवार देर रात कर्नाटक के मदुगरि में इस लड़के की जान बचाई. दरअसल, गौरव अरोड़ा नामक लड़का दस घंटे तक मदुगिरी में खाई में फंसा रहा और ऐसे समय में 'व्हाट्सएप' उसके लिए संकटमोचक साबित हुआ. गौरव अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए कर्नाटक गया था लेकिन बेंगलुरू से 40 किलोमीटर दूर मदुगिरि की पहाड़ियों पर रॉक क्लाइंबिंग करते हुए वह फिसल गया. 300 फीट की ऊंचाई से वह नीचे गिरा और तकरीबन 10 घंटों तक फंसा रहा.
Don't Miss
PIC OF THE DAY